Aaj Tak24x7

बहुजन समाज के लोगो ने सौपा ज्ञापन 

न्यूज़ = आज तक 24*7 चैनल वही जो सत्य दिखाये

*रिपोट*=*संदीप पाटीदार राणा*

मोबाईल नंबर = 9584875989 मध्यप्रदेश = जिला – खरगोंन

लोकेशन = मण्डलेश्वर

 

बहुजन समाज के लोगो ने सौपा ज्ञापन

 

मंडलेशर, निप्र l डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी पर अपमान जनक टिप्पणी करने वाले केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान के विरोध मे बहुजन समाज के लोगो ने नगर के बड़वाह रोड स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के पास एकत्रित हुये जहा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिसके बाद मुँह पर काली पट्टी बांधकर हाथो मे बाबा साहेब की फोटो लिए मौनधारण कर विरोध किया जिसके बाद नारे लगाते हुये रैली के माध्यम से अनुविभागीय कार्यालय पहुंचे जहा एस.डी.एम. अनिल जैन को महामहिम राष्ट्पति के नाम ज्ञापन सौपा ।

ज्ञापन का वाचन कैलाश रोकड़े द्वारा किया गया जिसमे बताया की जिस संविधान ने अमित शाह को देश का गृह मंत्री बनाया, मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया उसी संविधान को लिखने वाले बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का सदन में अपमान कर रहे है। जिस संविधान से मिले अधिकारो से भाजपा देश पर राज कर रही है अमित शाह उसी संविधान निर्माता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे है। बाबा साहेब का ये अपमान नही सहेगा हिंदुस्थान ! साथ महामहिम राष्ट्रपति जी को अवगत कराते हुये बताया की समय-समय पर भाजपा के नेता दूषित मानसिकता के चलते शोषित पीड़ित समाज को लेकर इस प्रकार की बयान बाजी करते रहते है। आज संसद से सड़क तक पुरा देश गुस्से में है देश का आमजन आंदोलन कर रहा है।

 

हमारा समाज भाजपा के नेता केन्द्रीय गृह मंत्री के इस कृत्य की कड़ी निंदा करता है और मांग करता है की अमित शाह देश की जनता से माफी मांगे और उन्हें तत्काल पद से बर्खास्त किया जाय नही तो समाज आगे भी आंदोलन करेगा। ज्ञापन सोपने के दौरान एन. आर. चाकरे, संजीव कुमार गाँगुली, अरविन्द हिरवे, अजय मनसोरे, शक्ति खांडेकर, जितेन्द्र पटेल, जितेन्द्र वासुरे, बलराम बर्मन, कालूराम वर्मा, सावन यादव, भीमसिंह वर्मा, गोपाल ओसारी, शेरू गंगारेकर, रविंद्र खांडेकर, आदि मौजूद थे ।

aajtak24x7
Author: aajtak24x7

100% LikesVS
0% Dislikes