


जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में बच्चों के खेलने, बुजुर्गो को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिये बनाई जा रही है बाल वाटिकाएं
देवास 16 अक्टूबर 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए देवास जिले में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में विभिन्न नवाचार किये जा रहे है। इन्ही नवाचारों के तहत जिले में बाल वाटिकाएं बनाई जा रही है। जिसके तहत जिले में अब तक 422 बाल वाटिकाएं बनाई गई है। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में बच्चों के खेलने, टहलने एवं बुजुर्गो को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिये देवास बाल वाटिका का निर्माण किया गया है। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों, 15वें/05वें वित्त अंतर्गत ग्राम पंचायतों में उपलब्ध आवंटन का उपयोग करते हुए देवास बाल वाटिका का निर्माण कराया गया है। बाल वाटिका में बच्चों के लिए झूले, घूमने के लिए पाथवे, बाउंड्रीवाल, बैठने के लिए कुर्सी आदि सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
