Aaj Tak24x7

गारबेज शुल्क’ के विरोध में महापौर-माननीया डॉ. श्रीमती शोभा सिकरवार को आज MPCCI के नेतृत्व में व्यवसाईयों ने सौंपा ज्ञापन

‘ग्वालियर

’गारबेज शुल्क’ को लेकर शहरवासियों व व्यवसाईयों के साथ अन्याय नहीं होगा ः महापौर

ग्वालियर, 10 मार्च । ‘गारबेज शुल्क’ के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की श्रृंखला के अन्तर्गत आज म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, ग्वालियर के नेतृत्व में शहर के व्यवसाईयों द्वारा महापौर-माननीया डॉ. श्रीमती शोभा सिकरवार जी को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपकर माँग की गई कि नगर-निगम द्वारा व्यवसाईयों के ऊपर की जा रही जबरन कार्यवाही को तत्काल रोका जाए तथा ‘गारबेज शुल्क’ के सहमति पूर्ण प्रस्ताव पर राज्य शासन स्तर के अधिकारियों से चर्चा कर उसका शीघ्रातिशीघ्र अनुमोदन कराया जाए ।

इस अवसर पर महापौर महोदया ने प्रतिनिधि मण्डल को ठोस आश्‍वासन देते हुए कहाकि वह भोपाल, जबलपुर एवं इन्दौर में लागू गारबेज शुल्क की दरों का अध्ययन कर, ग्वालियर में भी उसी के अनुरूप दरें लागू किए जाने हेतु, राज्य शासन स्तर से मंजूरी हेतु हरसंभव प्रयास करेंगी । साथ ही, आपने कहाकि गारबेज शुल्क को लेकर वह शहरवासियों सहित व्यवसायियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगी ।

माननीया महापौर महोदया को ज्ञापन सौंपे जाने के अवसर पर अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त अध्यक्ष-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल सहित कार्यकारिणी सदस्य, सर्वश्री आशीष जैन (पाटनकर बाजार), दीपक श्रीचंद जैसवानी, संजय अग्रवाल, रवि मित्तल, कृष्णबिहारी गोयल, महेन्द्र साहू, नन्दकिशोर गोयल, सुशांत सिंघल, कमलेश कुमार जैन, अमर सिंह ग्रोबर सहित सदस्य सर्वश्री माधव अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मानस गोयल, परषोत्तम गुप्ता, राजेन्द्र सिंह, विजय अग्रवाल, नन्दलाल सोनेजा, भरत बंसल, लव कुमार गर्ग, तुलसीदास यदवानी, नरेश अग्रवाल, नारायण बृजवासी आदि व्यवसाईगण उपस्थित थे ।

मानव शर्मा की रिपोर्ट.

aajtak24x7
Author: aajtak24x7

50% LikesVS
50% Dislikes