

ग्वालियर। आर्मरेसलिंग में देश का नाम ऊंचा करने वाले ग्वालियर शहर में JY जिमनेजियम एण्ड आर्मरेसलिंग हेडक्वार्ट की शुरूआत चार शहर का नाका पर की जा रही है।
जिम का उद्घाटन आज 13 मार्च शाम 5 बजे अंतर्राष्ट्रीय एथलीट व प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर कुलदीप यादव की विशेष उपस्थिति मे होगा। उनके साथ नेशनल एथलीट अजीत सिंह, विमलदीप, सारंग तोमर, विक्की चौहान, गौरव कांदिल भी मौजूद रहेगे।
आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ केशव पाण्डेय ने बताया कि यह सेंटर आने वाले समय में ग्वालियर का सर्वश्रेष्ठ फिटनेस सेंटर होगा, जो भारत को बेस्ट आर्म रेसलर देगा यह से प्रशिक्षित खिलाडी आर्मरेसलिंग के क्षेत्र में विश्वभर में देश व ग्वालियर का नाम रोशन करेगे, व ग्वालियर को गौरवांवित करेगे।

Author: aajtak24x7
50% LikesVS
50% Dislikes