Aaj Tak24x7

इंदौर इच्छापुर मार्ग पर बने नर्मदा नदी के मोटका ब्रिज पर शासन प्रशासन के द्वारा भारी बलकर वहां प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद राजनीतिक संरक्षण के चलते हुए

अभी-अभी बड़ी खबर  धड़ल्ले से संचालित किया जा रहे हैं आज होटल गोपाल मिडवे के समीप एक बलकर वहां अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर ब्रिज के कोने पर ही गिरते गिरते बच गया जिससे यहां पर भारी यातायात जाम होता रहा। मोट का पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक श्री रवि पांडे भीषण गर्मी में मशक्कत करते हुए यातायात को सुचारू संचालन में लग रहे मामले में मोटका पुलिस चौकी प्रभारी श्री लखन डाबर ने बतलाया कि भारी भरकम बलकर पुलिस को चकमा देकर निकल गया मामले में बलकर को वहां न को जप्त करने की कार्रवाई की जाने की बात भी श्री डाबर ने कही क्षेत्र में चर्चा का विषय यह है कि मोटका ब्रिज पुल से प्रतिदिन सैकड़ो बलकार वाहनों का अवैधानिक रूप से आवागमन बना रहता है जिससे पूर्व में भी बड़ी घटनाएं हुई है और आगे भी घटना घटित हो सकती है वहीं प्रशासन के द्वारा मोटर का ब्रिज से भारी वाहनों का प्रवेश निषेध है उसके बावजूद यह संचालन आम ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है। मुकेश शुक्ला आज तक 24 * 7

aajtak24x7
Author: aajtak24x7

50% LikesVS
50% Dislikes