Aaj Tak24x7

खेल कूद प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

अबुलैश अंसारी

कुशीनगर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सिंह प्रताप देव के निर्देशन में विकास खण्ड विशुनपुरा क्षेत्र अंतर्गत संचालित मदरसा इस्लामिया फैजे आम पटेरहा बुजुर्ग में 22 नवंबर से खेल प्रतियोगिता प्रारंभ किया गया था आज 30 नवंबर खेल प्रतियोगिता का समापन एव पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान समसुन नेशा विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य रफीक अंसारी रहे इस प्रतियोगिता में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य का विशेष योगदान रहा हैं l इस खेल में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर खेल का समापन किया गया मदरसे के प्रधानाचार्य अजीजुर्रमान ने अपने अध्यापको के साथ -साथ बच्चों को संदेश देते हुए बताए कि खेल समारोह से भी बच्चों के मानसिक तनाव दूर होता है और मस्तिष्क का विकास होता है l इस कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि समसून नेशा ग्राम प्रधान विशिष्ट अतिथि रफीक अंसारी क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रधानाचार्य अजीजुर्रहमान अध्यापक हैदर अली असलम जफर मुहम्मद इब्राहिम,अब्दुर्रहमान जुनैद अहमद मोहम्मद इमामुद्दीन,ग्यासुद्दीन,आशिक अली, सेराज अहमद,मोहम्मद कलीम आदि समस्त लोग उपस्थित रहे।

aajtak24x7
Author: aajtak24x7

100% LikesVS
0% Dislikes