.



V O : डॉ. बीआर अंबेडकर दलित सेना पंजाब द्वारा अंबेडकर चौक नकोदर में बाबा साहेब डॉ. डीम राव अंबेडकर का 133वां जन्मदिन बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर और केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न संगठन भी मौजूद रहे। इस अवसर पर श्री अश्वनी धालीवाल जी ने युवाओं से बाबा साहेब अम्बेडकर जी के नक्शेकदम पर चलने को कहा। इस अवसर पर श्री अश्वनी धालीवाल, साबी धारीवाल, भूषण सिद्धु, मंगत राम बांगड़, अश्वनी गिल, हनी रामूवालिया, मंगा पहलवान, बल्ली थिंद, बॉबी प्रधान, जस्सा नकोदर, गोपी महेदु, नन्नी सहोता, राजीव सहोता, शीतला, राजा नाहर, निक्का आदि उपस्थित थे

Author: aajtak24x7
100% LikesVS
0% Dislikes