Aaj Tak24x7

खुदाई के दौरान मिली प्राचीन मूर्तियां।।

सनावद से अनिल चौधरी।।

 

मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर ग्राम कानापुर में खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्तियां मिली। श्री रेवा गुर्जर मांगलिक भवन के कालम की खुदाई में 9 मूर्तियां मिली। विशेषज्ञों के अनुसार यह 12 वी शताब्दी के परमारकालीन समय की हो सकती हैं। मूर्तियां भगवान विष्णु,नारायण,केशव,मधुसूदसन की हैं। पूर्व में भी नर्मदा किनारे परमारकालीन मूर्तिया मिल चुकी हैं। ये आसपास मंदिर नहीं होने से ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आक्रांताओं से सुरक्षा के लिए इन्हें यहाँ छुपाया गया होगा। ग्राम का कानापुर में पुलिस विभाग और पुरातत्व विभाग की टीम पहुंची और मूर्तियों को सुरक्षित रखवाया गया। मूर्तिया मिलने की खबर तेजी से वायरल हुई और लोग मूर्तियों को देखने पहुंचने लगे। अभी सभी मूर्तियों को एक कक्ष में सुरक्षित रख दिया गया हैं। पुरातत्व विभाग के अनुसार आगे मूर्तियों को संग्रहित और सुरक्षित किया जाएगा।

aajtak24x7
Author: aajtak24x7

100% LikesVS
0% Dislikes