Aaj Tak24x7

किसानों की सुविधा को देखते हुये उपार्जन केन्‍द्र बनायें – कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना

 

जबलपुर, 06 सितम्‍बर, 2024

कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में आज खरीफ फसलों के पंजीयन के संबंध में
खाद्य विभाग की बैठक आयोजित की गई। उन्‍होंने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन
मूल्‍य पर धान, ज्‍वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए कृषकों के पंजीयन समय पर सुनिश्चित किये जायें।
बैठक में कहा गया कि धान उपार्जन पंजीयन 19 सितम्‍बर से शुरू हो जायेंगे। बैठक में कहा गया कि
ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्‍थाओं
द्वारा संचालित पंजीयन केन्‍द्र तथा एमपी किसान एप पर यह सुविधा नि:शुल्‍क रहेगी। इसके साथ ही
एमपी ऑनलाईन कियोस्‍क, सीएससी कियोस्‍क, लोक सेवा केन्‍द्र तथा निजी व्‍यक्तियों द्वारा संचालित
सायबर कैफे पर पंजीयन की सशुल्‍क व्‍यवस्‍था रहेगी। कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने कहा कि धान
पंजीयन में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसकी सतत निगरानी भी की जाये। पूरा उपार्जन पारदर्शी
तरीके से हो। उन्‍होंने कहा कि इस बार वेयरहाउस का चयन लॉटरी सिस्‍टम से हो, साथ ही यह
सुनिश्चित किया जाये की एक क्षेत्र विशेष में कितने लोग के बीच में एक खरीदी केन्‍द्र हो। यह पहले से
ही तय कर लें कि हर विकासखंड में कितने और कौन-कौन से केन्‍द्र होंगे। इसमें किसानों की आपत्तियों
को भी ध्‍यान में रखा जायेगा। कलेक्‍टर ने कहा कि किसानों की सुविधा को देखते हुये उपार्जन केन्‍द्र
बनायें, धान पंजीयन में उन्‍होंने विशेष रूप से कहा कि बिना एग्रीमेंट के सिकमी पंजीयन नहीं होगा।

aajtak24x7
Author: aajtak24x7

50% LikesVS
50% Dislikes