*रोड किनारे लगे अव्यवस्थित हाथ ठेलों को नगर पालिका और यातायात पुलिस ने पुराने बस स्टेंड पार्किंग पर कराया व्यवस्थित
10/9/2024
लोकेशन जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश
अरशद अली की रिपोर्ट
9713906075
=================
शिवपुरी शहर में सड़कों किनारे लगने वाले हाथ ठेलों से लगातार जाम की स्थिति निर्मित होती थी जिसको लेकर आज नगर पालिका की टीम और यातायात पुलिस की टीम ने सड़क किनारे खड़े हाथ ठेलों को प्राइवेट पुराने बस स्टैंड पर व्यवस्थित कराया है जिससे सड़कों पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सके।
वाईट सूबेदार अरुण प्रताप सिंह जादौन
*जिला शिवपुरी से क्राइम रिपोर्टर अरशद अली की रिपोर्ट*

Author: aajtak24x7
50% LikesVS
50% Dislikes