जबलपुर, 15 सितम्बर, 2024
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय महाकौशल महाविद्यालय में हिंदी दिवस अत्यंत
हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। हिंदी दिवस पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वरचित
रचनाओं का पाठ किया और महाविद्यालय में आयोजित भाषण, निबंध एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिताओं में
बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया।
स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में प्रो. अरुण
शुक्ल ने कहा कि भारत की पहचान भाषाई स्तर पर हिंदी से होती है। अपनी सरल सहज अभिव्यक्ति के
कारण हिंदी की लोकप्रियता युवाओं में बढ़ती जा रही है। भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों की संवाहिका के
रुप में हिंदी आज प्रतिष्ठित है। हिंदी इस समय विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक
है।
इस अवसर पर प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया
गया। निबंध प्रतियोगिता में रोशनी सिंह ने प्रथम, आम्रपाली चतुर्वेदी ने द्वितीय एवं मानसी कुशवाहा ने
तृतीय स्थान तथा भाषण प्रतियोगिता में अरुण कुमार ने प्रथम, बृजलाल जयसवाल ने द्वितीय, त्रिभुवन
सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भुपेन्द्र ने प्रथम, अरुण कुमार ने द्वितीय,
बृजलाल जयसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ. तृप्ति उकास, डॉ. महेन्द्र कुशवाहा, डॉ.
तरूणेद्र साकेत, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. शैलेन्द्र भवदिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर
बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
