Aaj Tak24x7

आगामी त्योहार के मद्देनजर ओबरा कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

लोकेशन/ सोनभद्र उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट/ कन्हैयालाल केशरी

 

ओबरा। आगामी त्योहार नवरात्रि दुर्गा पूजा एवम रामलीला के मद्देनजर कोतवाली ओबरा में क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे एवम थाना प्रभारी राजेश सिंह क्राईम प्रभारी माधव सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी को बैठक आयोजित की गई । जिसमे दुर्गा पूजा कमेटी, रामलीला कमेटी, दशहरा आदि से संबंधित पदाधिकारीगण एवं अन्य सभ्भ्रान्त व्यक्ती तथा सभी वर्गो के धर्मगुरु आदि सम्मलित हुए।जिसमे प्रमुख रूप से पंडालों की सुरक्षा के मद्देनजर एवम विद्युत व्यवस्था संबंधित किसी भी समस्या के लिए भी वार्ता की गई। किसी भी प्रकार से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले के ऊपर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। डीजे और पंडाल से लेकर विसर्जन के दौरान भी सभी कमेटी के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। सभी पंडाल में कैमरा लगाने का वह किसी विर्सजन में कोई भी व्यक्ति अगर नशें हालत में मिलता है तो। उसके ऊपर कारवाई कि जाऐगी दिया हुआ दिशा निर्देश को लेकर कि बैठक में मुख्य रूप से उमेश सिंह पटेल , चंदा निगम , सतीश पांडे , नगर पंचायत अध्यक्षा चांदनी देवी हरिओम विश्वकर्मा , राजू सहनी , अमित गुप्ता , वीरेंद्र मित्तल ,समीर माली,,सभासद आनन्द जायसवाल। , इत्यादि लोग मौजूद रहे।

aajtak24x7
Author: aajtak24x7

100% LikesVS
0% Dislikes