
बड़ा ही शर्मनाक है
कैप्टन रूप सिंह जी जिनके की नाम पर क्रिकेट स्टेडियम है यह उनका परिवार है और मैं समझता हूं की नई स्टेडियम की ओपनिंग के साथ यह भी आज के मैच को देखने के हकदार थे सब मीडिया बंधु और पत्रकार साथी मैच देखने में दिखाने में अपनी सेल्फी फेसबुक स्टोरी में डालने पर इतने मगन थे की किसी का भी ध्यान इस ओर आकर्षित नही था जिनके नाम पर रूप सिंह स्टेडियम है जिस रूप सिंह स्टेडियम पर कई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच हुए उस परिवार को निमंत्रण भी देना उचित नहीं समझा उनके परिवार के लिए मैच के पास तक देना उचित तक नहीं समझा

Author: aajtak24x7
50% LikesVS
50% Dislikes