अतुल मल्होत्रा रिपोर्ट



कार्यक्रम में सभी सदस्यों एवं अतिथियों के मस्तक पर चंदन टीका लगा कर गले में राम नाम पट्टिका धारण करवाई गई ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में ग्रुप सदस्य अनिल मिश्रा द्वारा विजयदशमी पर अपने विचार प्रस्तुत किए । सदस्य अजय बाजपेई ने गणेश जी की वंदना की ।
इसके पश्चात विशेष रूप से आमंत्रित गोविंद पहलवान एवं निशिकांत मोघे द्वारा शानदार गीत प्रस्तुत किये गये । गीतों की इस श्रृंखला में डॉक्टर प्रशांत दुबे, संग्राम सिंह, पंकज शर्मा के गीतों ने महफिल को और मस्त कर दिया । नाटक कलाकार संदीप नागर द्वारा “जिस लाहौर नहीं देख्या, ओ जम्याई नईं” नाटक के एक किरदार का मंचन किया । कार्यक्रम का संचालन ग्रुप संयोजक राहुल गुप्ता स्पर्शी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद श्री विनोद यादव माठू जी, शायर अतुल अजनबी, गीतकार घनश्याम भारती और स्वर्ग सदन के संचालक विकास गोस्वामी का सम्मान किया जाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । पाम रेजीडेंसी में दशहरा कार्यक्रम के संयोजक हिमांशु गोयल और शैलेंद्र गोयल का सम्मान किया जाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।
कार्यक्रम को सजाने संवारने और विशाल रूप देने के लिए कार्यक्रम के सहसंयोजक राघवेंद्र सिंह जादौन का सम्मान किया गया, कार्यक्रम के संयोजक राहुल गुप्ता स्पर्शी, अजय बाजपेई, राघवेंद्र सिंह जादौन, कन्हैया अग्रवाल और अभिनव चड्ढा रहे । कार्यक्रम के अंत में आभार सदस्य अभिनव चड्ढा द्वारा व्यक्त किया गया ।
