सिरोंज। नगर के लटेरी रोड स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025 26 हेतु विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया का प्रथम चरण प्रारंभ हो गया है। तो वही इच्छुक अभ्यर्थी 01 मई 2025 से 01 जून 2025 तक ऑनलाइन या महाविद्यालय में आकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। संस्था में प्रवेश के लिए न्यूनतम अहर्ता 10वीं उत्तीर्ण है। साथ ही प्रवेश के लिए पात्रता, संस्था में संचालित पाठ्यक्रम सिविल इंजीनियरिंग,मैकेनिकल इंजीनियरिंग,इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग हेतु आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियों के संबंध में अधिक जानकारी महाविद्यालय में एवं महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। संस्था में समस्त वर्गों के पात्र विद्यार्थियों के लिए शासन की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की पात्रता के साथ साथ शत प्रतिशत रोजगार की व्यवस्था भी रहेगी। ज्ञात हो कि संस्था के विभिन्न विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय स्तर पर तथा शासकीय-अशासकीय उपक्रमों के कार्यरत है। वर्तमान समय में तकनीकी शिक्षा के माध्यम से रोजगार के क्षेत्र में सर्वाधिक अवसर है। संस्था आधुनिक सुविधाओं के साथ हिंदी-अंग्रेजी माध्यम से अनुभवी शिक्षको द्वारा अध्यापन कार्य किया जाता है। अभ्यर्थियों अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करें एवं प्रायोगिक तथा तकनीकी शिक्षा का लाभ उठाये।
