आर. चंद्रा ब्यूरो चीफ


औरैया –श्री गोपाल सेवा संस्थान, औरैया द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रेम कुमार शुक्ला प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन औरैया, मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोपाल सेवा संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष रमन पोरवाल ने की, आयोजित कौन है आयोजन आयोजकों ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। श्री गोपाल वाटिका आश्रम में सीबीएसई बोर्ड में अधिकतम अंकों के साथ उत्तीर्ण होकर अपने परिवार व शहर का नाम रोशन करने वाले उदीयमान् प्रतिभाओं के अंतर्गत सेंट फ्रांसिस की पावनी पोरवाल, जेपी स्कूल की अदिति सुदिति ग्लोबल की क्रिया बिश्नोई, सेंट जोसेफ की इशिता व हार्दिक, श्री विनायक इंटरनेशनल एकडेमी, उरई के छात्र अमन पुरवार को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, मेंडल व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि ने कहा कि यह प्रतिभाशाली बच्चे अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होकर समाज व देश का नाम रोशन करेंगे, बच्चों को मार्गदर्शन के साथ उत्साहवर्धन भी जरूरी हैं। संस्थान के प्रांतीय महामंत्री आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि बच्चों के अभिनंदन से उनका मनोबल बढ़ता है, यही बच्चे कल बड़े पदों पर आसीन होकर शहर, समाज व देश का नाम रोशन करेंगे, बच्चों के भविष्य निर्माण में माता-पिता व गुरु की अहम भूमिका होती है, छात्र-छात्राओं को जिस क्षेत्र में विशेष रुचि हो उसी को लक्ष्य बनाकर अपने कैरियर के प्रति सजग व उज्जवल भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए पूरी लगन के साथ आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष समाजसेवी रमन पोरवाल ने आयोजन में पधारे अतिथियों को उपहार भेंटकर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री गोपाल सेवा संस्थान के आजीवन सदस्य श्री नीरज पोरवाल (टोनू बाबा) अछल्दा, भाजपा नेता कपिल गुप्ता, ओमकार पोरवाल, मनोज कुमार गुप्ता एडवोकेट विकास पोरवाल जौली, डॉ. शिप्रा गुप्ता, समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू), एसबीआई लाइफ के प्रदीप सिंह, कन्हैया पोरवाल, अछल्दा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेश पोरवाल, मोहन पुरवार, श्यामू अवस्थी, अरविंद पोरवाल भोले, आनंद गुप्ता (डाबर), दिलीप गुप्ता, शिक्षक अनुराग गुप्ता, हरि रिसॉर्ट के स्वामी ऋषभ पोरवाल, चंद्रभान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
