Aaj Tak24x7

यूपी बोर्ड परीक्षा में 93.16 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में 11 वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रमा को प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया द्वारा साइकिल देकर किया गया सम्मानित!

रिपोर्ट
शमसुलहक़ ख़ान
आज तक 24X7 न्यूज़ ब्यूरो बस्ती

दिनांक 18.05.2025 को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम महादेव निवासी अनिल कुमार यादव की पुत्री रमा द्वारा थाना क्षेत्र के ही DNCGDIC सिरकोहिया हड़ही बाजार विद्यालय से अध्ययन कर यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 93.16% अंकों के साथ जनपद बस्ती में 11वां स्थान प्राप्त कर थाना क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया धर्मेंद्र कुमार यादव द्वारा बालिका रमा के घर जाकर फूल माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर छात्रा को सम्मानित करते हुए पुरस्कार स्वरूप छात्रा को एक साइकिल प्रदान की। पुलिस के इस कार्य से परिजनों द्वारा पुलिस के कार्य की प्रशंसा की गई।

aajtak24x7
Author: aajtak24x7

100% LikesVS
0% Dislikes