लोकेशन / सोनभद्र उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट/ कन्हैयालाल केशरी
* मातृत्व फाउंडेशन ने किया जनपद के 147 मेधावियों को सम्मानि
*
ओबरा (सोनभद्र)। रविवार 25 में को हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के सभी बोर्ड के मेधावियों को संकल्पित और प्रेरित करने के लिए मातृत्व फाउंडेशन ने पुन: दूरदर्शिता का परिचय देते हुए चढ़स्वस्थ, स्वच्छ, विकाससोन्मुखी भारत निर्माण के लिए प्रेरक संकल्प सम्मान समारोह आयोजित कर तीसरी बार अभिनव पहल की शुरुआत की।
समारोह के दौरान सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा परिषद के विभिन्न विद्यालयों से आए 85 फ़ीसदी से अधिक अंक अर्जित करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। अभिभावक दंपतियों ने भी सम्मान उत्सव में प्रतिभाग कर अपने उद्गार व्यक्त किया। मेधावी छात्र छात्राओं ने नारा दिया “हम मेधा है शिद्दत चाहत, जुनून हमारा पर्याय है तो परीक्षा फल हमारी पहचान और मातृत्व फाउंडेशन हमारा नव संकल्पित प्रेरक।
समारोह के दौरान मेधावियों को आदर्श नागरिक और भावी कर्णधार की भूमिका का संकल्प भी धारण कराया गया
सम्मान समारोह के दौरान कुल 147 मेधावियों का सम्मान कर जहां उनका उत्साहवर्धन किया गया वहीं उनको नए भारत, विकसित भारत का भावी कर्णधार बनाने के लिए प्रेरित किया गया। मातृत्व फाउंडेशन के अध्यक्ष जयशंकर भारद्वाज ने कहा कि जनपद सोनभद्र में यह अभिनव पहल विगत दो वर्षों से किया जा रहा है हमारा लक्ष्य है कि देश का युवा वर्ग विशेष कर विद्यार्थी वह भी मेधा समृद्ध जिसे एक आदर्श भारत के लिए हम तैयार कर सकें।
संस्था ने अतिथियों में आधी आबादी को यथोचित महत्व दिया।
समारोह का संचालन संस्था अध्यक्ष जयशंकर भारद्वाज ने की। इस अवसर पर अतिथि के रुप संजय बैसवार,के डॉ. एकता, डॉ वेद प्रकाश (स्पोर्ट्स ऑफिसर) हिंडालको, हिमांशु श्रीवास्तव, बृजेश तिवारी, श्रीमती दुर्गावती देवी, धुरंधर शर्मा, राजू वैश्य, अशोक सिंह, रमेश सिंह यादव , संस्था के दया शंकर राय, बॉबी, नीतू, किरन, रविप्रकाश, उमेश जाविद
* मेधावी विद्यार्थियों को ओबरा के एक लान में आयोजित मेधावियों के सम्मान समारोह के दौरान सरस्वती विद्या मंदिर ओबरा, बाल विद्या मंदिर ओबरा, स्वामी सत्यानंद सरस्वती सीनियर सेकेंडरी, मॉडर्न कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी, शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, प्रकाश जीनियस आर्यन पब्लिक इंग्लिश स्कूल, गुरुद्वारा इंटर कॉलेज चोपन, केंद्रीय विद्यालय चोपन, आदित्य बिरला इंटर कॉलेज डाला, सेक्रेड हर्ट सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल ओबरा आदि स्कूलों को
* मातृत्व फाउंडेशन द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष जय शंकर भारद्वाज ने कहा
मातृत्व फाउंडेशन ने विकासोन्मुखी भारत, विकसित एवं आदर्श भारत निर्माण के लिए भावी और आदर्श कर्णधार बनाने का लक्ष्य निर्धारण किया है। इस अवसर पर भारी संख्या में शिक्षार्थी, अभिभावक, गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
