Aaj Tak24x7

कोरोना योद्धा डॉ अतिबल सिंह यादव की नगर निगम में अधीक्षक यंत्री के पद पर संविदा नियुक्ति.

ग्वालियर : नगरीय प्रशासन एवं विकास के अपर आयुक्त कैलाश वानखेड़े ने मंगलवार को आयुक्त नगर निगम को एक पत्र लिखा . डॉ अतिबल सिंह यादव ने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने कोरोना से मरने वाली 4800 शव अपनी उपस्थित में जलाये. 1400 शव खुद उठा कर रखे . उल्लेखनीय है कि डॉ यादव तीसरी बार संविधा नियुक्ति के पद पर आए हैग्वालियर से अतुल मल्होत्रा की रिपोर्ट*

aajtak24x7
Author: aajtak24x7

50% LikesVS
50% Dislikes