
ग्वालियर से अतुल मल्होत्रा की रिपोर्ट
ग्रोटरी क्लब ग्वालियर वीरांगना द्वारा नवीन सत्र की शुरुआत डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम के आयोजन के साथ की गई। इस विशेष अवसर पर शहर के 21 प्रतिष्ठित चिकित्सकों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब की प्रेसिडेंट रोटेरियन आरती दुआ जी ने की, कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक क्लब की कोषाध्यक्ष रोटेरियन रितु सलूचा जी ने किया।कार्यक्रम का आभार क्लब की सचिव रोटेरियन स्नेहलता जी द्वारा किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. सचिन श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. जे एस नामधारी जी एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. बृजेश सिंघल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर जिन डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया, उनके नाम इस प्रकार हैं:
1. डॉ. प्रीति गुप्ता
2. डॉ. स्नेहलता गुप्ता
3. डॉ. सचिन जैन
4. डॉ. प्रशांत लहरिया
5. डॉ. राकेश रायजादा
6. डॉ. सुनील अग्रवाल
7. डॉ. सुनील बुचके
8. डॉ. संतोष सिंघल
9. डॉ. अमित सक्सेना
10. डॉ. बिशंबर जी
11. डॉ. सुननान्य जैन
12. डॉ. गजराज जी
13. डॉ. दीपाली माथुर
14. डॉ. वी. पी. नार्वे
15. डॉ. प्रतिभा गर्ग
16. डॉ. आलोक पांडेय
17. डॉ वीणा प्रधान
18. डॉ रीता मिश्रा
19. डॉ दीपक अग्रवाल
20 डॉ विनोद जैन
21. डॉ शर्मा
कार्यक्रम की संयोजिका रोटेरियन ममता वालिया जी रहीं। इस गरिमामयी आयोजन में क्लब की वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन गीता अग्रवाल, रोटेरियन रंजिता जैन, रोटेरियन अंजली गुप्ता बत्रा, रोटेरियन रेखा अग्रवाल, रोटेरियन रेखा गुप्ता, रोटेरियन रेखा श्रीवास्तव, रोटेरियन कंचन आहुजा सहित अन्य गणमान्य रोटेरियन सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता की।
रोटरी क्लब ग्वालियर वीरांगना का यह प्रयास न केवल चिकित्सा समुदाय को सम्मान देने का एक सराहनीय उदाहरण है, बल्कि समाज में सेवा और संवेदना के भाव को भी प्रोत्साहित करता है।
