Aaj Tak24x7

थाना दुबौलिया पुलिस व एसओजी टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही द्वारा जनपद बस्ती, संतकबीरनगर व गोंडा में विभिन्न स्थानों से हुई चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए दो चोरों को चोरी की 03 मोटरसाइकिल, बैटरी, मोबाइल आदि सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया!

रिपोर्ट
शमसुलहक ख़ान
आज तक 24X7 न्यूज़ ब्यूरो बस्ती

थाना दुबौलिया पुलिस व एसओजी टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही द्वारा जनपद बस्ती, संतकबीरनगर व गोंडा में विभिन्न स्थानों से हुई चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों 1. मुखराम चौधरी पुत्र स्व0 संतराम चौधरी निवासी ग्राम जोधीजोत थाना रूधौली जनपद बस्ती 2. राजू उर्फ जावेद अली पुत्र तैय्यब अली निवासी कस्बा बभनान थाना गौर जनपद बस्ती को रात्रि चेकिंग के दौरान रामजानकी मार्ग पर स्थित निदुरी मोड़ से दिनांक 03.08.2025 की सुबह समय करीब 2.15 बजे थाना बेलहर कला जनपद संतकबीरनगर से चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण उपरोक्त की निशानदेही पर विशेषरगंज से बंधा रोड की तरफ जाने वाले मार्ग पर (ग्राम गौहनिया) सुनसान खंडहर स्थान पर छिपाकर रखे गये चोरी की अन्य दो अदद मोटरसाइकिल,मोबाइल, बैटरी आदि सामानों की बरामदगी कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

aajtak24x7
Author: aajtak24x7

50% LikesVS
50% Dislikes