Aaj Tak24x7

अगस्त क्रांति पुरस्कार से सम्मानित हुए जबलपुर के पत्रकार अंकित श्रीवास्तववर्थ वेलनेस फाउंडेशन ने किया प्रिंट मीडिया में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित

जबलपुर।
पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं और समाज के प्रति सजग दृष्टिकोण के लिए जबलपुर के युवा पत्रकार अंकित श्रीवास्तव को वर्थ वेलनेस फाउंडेशन द्वारा “अगस्त क्रांति पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें प्रिंट मीडिया में उनके निरंतर प्रभावशाली लेखन, निष्पक्ष रिपोर्टिंग और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाने के लिए प्रदान किया गया।

सम्मान समारोह राजधानी भोपाल में आयोजित किया गया, जहां देशभर से चुनिंदा पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं प्रेरणास्पद व्यक्तित्वों को यह सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में प्रतिष्ठित सामाजिक एवं सांस्कृतिक हस्तियों की उपस्थिति रही।

अंकित श्रीवास्तव लम्बे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और विभिन्न सामाजिक सरोकारों, प्रशासनिक लापरवाहियों, युवाओं की समस्याओं और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर प्रभावशाली रिपोर्टिंग करते आ रहे हैं। उनके लेखन ने न सिर्फ आमजन की आवाज उठाई है बल्कि कई बार प्रशासन को भी कार्रवाई के लिए मजबूर किया है।

पुरस्कार प्राप्ति पर पत्रकारिता जगत से जुड़े साथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है। अंकित श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा, “यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा है कि मैं और अधिक निडरता व ईमानदारी से पत्रकारिता करता रहूं। मेरी कोशिश रहेगी कि समाज के दबे-कुचले वर्ग की आवाज को और बुलंद कर सकूं।”

वर्थ वेलनेस फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला “अगस्त क्रांति पुरस्कार” उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो अपने क्षेत्र में समाजहित में उल्लेखनीय कार्य करते हैं।

aajtak24x7
Author: aajtak24x7

50% LikesVS
50% Dislikes