Aaj Tak24x7

हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) को सम्मानित होंगे खिलाड़ी।

अतुल मल्होत्रा ब्यूरोरिपोर्ट।

,खेल प्रशिक्षक एवं खेल प्रशासक होंगे सम्मानित सर्वश्रेष्ठ खेल संस्था एवं सर्वश्रेष्ठ सामाजिक संस्था भी होगी सम्मानित ग्वालियर शहर की प्रतिनिधि खेल संस्था ग्वालियर एमेच्योर ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव शिववीर सिंह भदौरिया ने बताया कि विगत 19 वर्षों से ग्वालियर एमेच्योर ओलंपिक एसोसिएशन ग्वालियर में खिलाड़ियों,खेल प्रशिक्षकों,खेल प्रशासकों को राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्मानित करते हुए आरही हैं यह संस्था का 20वाँ वर्ष हैं जो यह सम्मान समारोह और भव्यता से होगा ग्वालियर जिला ओलंपिक एसोसिएशन से संबद्ध सभी जिला खेल संगठन इस सम्मान समारोह में अपने उत्कृष्ट बालक-बालिका खिलाड़ी जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर ग्वालियर के नाम को गौरवान्वित किया हैं वह अपनी प्रविष्टि दे सकते हैं जो जिला खेल संगठन ग्वालियर एमेच्योर ओलंपिक एसोसिएशन से सम्बद्ध होना चाहते हैं वो अपनी संबद्धता पुनः कराले जो भी खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि जमा करना चाहता हैं वो एसोसिएशन के माध्यम से अपना प्रविष्टि जमा कर सकता हैं इस हेतु एक चयन समिति का गठन किया जाएगा वर्षभर आयोजित हुई खेल गतिविधियों एवं सामाजिक गतिविधियों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ खेल संस्था एवं सर्वश्रेष्ठ सामाजिक संस्था को भी पुरस्कृत किया जावेगा
एसोसिएशन के सचिव शिववीर सिंह भदौरिया ने बताया हैं कि सभी खेल संगठन 20 अगस्त तक एक पुरुष-एक महिला की प्रविष्टि अनिवार्य रूप से जमा करा दें कार्यक्रम के आयोजन स्थल की जानकारी शीघ्र घोषित कर दी जाएगी

aajtak24x7
Author: aajtak24x7

100% LikesVS
0% Dislikes