ब्रेकिंग न्यूज़
इस वक्त की बड़ी खबर सिवनी जिले के भोमा गाँव से आ रही है
लोकेशन-भोमा
जिला ब्यूरो चीफ सोहेब अंसारी की रिपोर्ट
*भोमा सिवनी से चोरी कर भागे चोर नागपुर मे गिरफ्तार*
*घास के ढेर में छुपाए थे सोने चांदी के गहन*
. भोमा सिवनी से चोरी कर भागे दो आरोपियों को मोमिनपुरा गेस्ट हाउस में नागपुर पुलिस ने धर दबोचा
आरोपी फिरोज (बिजली) उर्फ सलीम खान 20 वर्ष, नाविल खान, आमिल खान जो सिवनी का निवासी है उसके नाबालिक साथी के साथ हिरासत में लिया गया
चोरों को किया गया कानीवाड़ा थाना पुलिस के हवाले कानीवाड़ा पुलिस जुटी जांच मे
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों के पास लगभग 7 लाख के सोना चांदी जप्त किया गया हे
चोरी का माल केसरिया ज्वेलर्स में पकड़ाया
केसरिया ज्वेलर्स सिवनी के पास चोरों ने माल बेचना स्वीकार किया, और कुछ जेवर को गिरवी रखा गया
कानीवाड़ा पुलिस अभी छानबीन में लगी है और कई बड़ी मछली आ सकती है हाथ
