रिपोर्टर
पवन कुमार श्रीवास्तव
आज तक 24 X 7 टीवी न्यूज़ चैनल जिला संवाददाता बस्ती
*मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बस्ती द्वारा महिला पीजी कॉलेज कंपनी बाग बस्ती में छात्राओं को किया गया जागरूक-*
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चंद चौधरी द्वारा प्रभारी चौकी सिविल लाइन अजय कुमार सिंह एवं महिला थानाध्यक्ष डा0 शालिनी सिंह, महिला आरक्षी पूजा पाठक, महिला आरक्षी शशि दुबे के साथ थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत महिला पीजी कॉलेज कंपनी बाग बस्ती में महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के विरूद्ध हो रहे अपराध की रोकथाम के संदर्भ में जागरूकता अभियान चलाया गया तथा सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ-साथ महिलाओं के विकास एवं सुरक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए महिला सुरक्षा योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर जैसे वुमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्पलाइन-181, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, और चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 के बारे में उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। तथा थाना स्थानीय का सीयूजी नंबर 9454403115 भी प्रदान किया गया। इन नंबरों के उपयोग और उनकी उपयोगिता पर जोर दिया गया ताकि आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त की जा सके। महिलाओं से संबंधित हो रहे विभिन्न अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने हेतु अपील की गई। तथा छात्रों को महिला सशक्तिकरण से संबंधित शक्ति मिशन पम्पलेट भी वितरित किया गया। छात्राओ को भरोसा दिलाया गया कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है।
