Aaj Tak24x7

न्याय पंचायत भैसोल के कंपोजिट विद्यालय परिसर में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला शक्ति सम्मेलन शिविर का आयोजन किया गया*

आर. चंद्रा ब्यूरो चीफ

*न्याय पंचायत भैसोल के कंपोजिट विद्यालय परिसर में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला शक्ति सम्मेलन शिविर का आयोजन किया गया

 

*औरैया 25 सितंबर 2025*/ विकासखंड अछल्दा के अंतर्गत न्याय पंचायत भैसोल के कंपोजिट विद्यालय परिसर में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला शक्ति सम्मेलन शिविर का आयोजन किया गया। उक्त सम्मेलन में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार , पंचायती राज , स्वयं सहायता समूह आदि विभागों द्वारा अपने स्टाल एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार ,शिक्षा विभाग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा स्वच्छोत्सव ,मिशन शक्ति, विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश,स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के नामित नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने मिशन शक्ति सम्मेलन के उद्देश्य पोषण माह, स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार, महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, जीएसटी की दरों में प्रवर्तन आने के संबंध में ग्राम वासियों को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कन्याओं जन्म उत्सव भी मनाया गया, साथ नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन कराया गया तथा गर्भवती माताओं की गोद भराई की गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में न्याय पंचायत के ग्रामों की महिलाएं, बच्चे व अन्य ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

aajtak24x7
Author: aajtak24x7

50% LikesVS
50% Dislikes