Aaj Tak24x7

अमरोहा में दूल्हे को बग्गी पर चढ़कर गुंडो ने किया लहू लोहान

लोकेशन अमरोहा
रिपोर्टर उमर चौधरी

  • अमरोहा में दूल्हे को बग्गी पर चढ़कर गुंडो ने किया लहू लोहान

    एंकर ****
    अमरोहा के सैद नंगली क्षेत्र में गुरुवार की शाम करीब 6 बजे ऊपर वाला तरारा गांव निवासी आकाश की बारात में एक दर्जन से अधिक युवकों ने हमला कर दिया। हमलावर साइकिल की चेन, लोहे के कड़े और चाकू लेकर आए थे। उन्होंने दूल्हे को बग्गी से खींचकर उस पर हमला किया। इस दौरान दूल्हे का सिर फट गया और उसके कपड़े भी फट गए। बारातियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही हमलावर दूल्हे को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
    दूल्हे के पिता वीर सिंह ने बताया कि एक दिन पहले गांव का एक युवक बारात में हंगामा करने की धमकी देकर गया था। उन्होंने इस घटना को पूर्व नियोजित साजिश बताया है। घायल दूल्हे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

ब्यूरो चीफ जमशेद अली अमरोहा उत्तर

aajtak24x7
Author: aajtak24x7

50% LikesVS
50% Dislikes