Aaj Tak24x7

शारदेय नवरात्रि पर्व पर यातायात व्यवस्था

*शारदेय नवरात्रि पर्व पर यातायात व्यवस्थ*

शारदेय नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा शहर में चाक-चौबंद यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

*मुख्य यातायात व्यवस्थाएँ निम्नानुसार* –

सदर क्षेत्र में पैंटीनाका, यादगार चौक तथा जैसवाल पेट्रोल पंप के बीच से चार पहिया एवं तीन पहिया वाहनों का डायवर्सन रहेगा रहेगा। इस दौरान बाजार क्षेत्र में किसी भी प्रकार का वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा।

 

इसी प्रकार गोराबाजार से आनेे वाला ट्राफिक जिन्हें ग्वारीघाट की ओर जाना है ऐसे वाहन पैंटीनाका – सृजन चौक- यादगार चौक- गन चौक – जैसवाल पेट्रोल पंप मार्ग से होकर ग्वारीघाट की ओर प्रस्थान करेंगे।

 

इसी प्रकार कपूर क्रॉसिंग एवं छोटी लाइन क्षेत्र से गोरखपुर बाजार की ओर चार पहिया एवं तीन पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। संबंधित वाहन कपूर क्रॉसिंग से बंदरिया तिराहा होते हुए छोटी लाइन मार्ग से होकर आगे जा सकेंगे।

गढ़ा फाटक वाली महाकाली में अत्यंत भीड़ को देखते हुये रानीताल, शंकर घी भंडार, लोहिया पुल मार्ग से चार पहिया, तीन पहिया, दुपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, केवल पैदल यात्री ही दर्शन के लिये प्रवेश कर सकते हैं वाहनों को रानीताल में पार्क कर सकते हैं।

 

जबलपुर के मुख्य बजार गंजीपुरा में भारी भीड़ दृष्टिगत रखते हुये सुपर मार्केट, कछियाना, पांडे चौक, तुलाराम चौक, मिलौनीगंज से चार पहिया एवं तीन पहिया वाहनों का प्रवेश बडा फुहारा की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिन्हें बाजार मे प्रवेश करना है वे अपने वाहन श्रीनाथ की तलैया में पार्क कर पैदल बाजार मे प्रवेश कर सकते है।

 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि वे यातायात व्यवस्था में सहयोग करें, निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

 

“बड़ी खेरमाई में श्रद्धालु के अत्यंत भीड़ को देखते हुए, अनवरगंज एवं भानतलईया से चार पहिया एवं तीन पहिया वाहनों का प्रवेश बड़ी खेरमाई मंदिर की तरफ प्रतिबंधित है। जिनको दमो नाका की तरफ जाना है, वे भानतलईया से रद्दी चौकी होते हुए दमो नाका की तरफ जा सकते हैं।

aajtak24x7
Author: aajtak24x7

50% LikesVS
50% Dislikes