*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा दिनांक 02-10-2025 को दशहरा मुख्य चल समारोह हेतु यातायात व्यवस्था संबंधी दिये गये निर्देश*
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जबलपुर शहर में दशहरा मुख्य चल समारोह दिनांक 02-10-2025 को निकाला जाएगा। मुख्य चल समारोह के दौरान सुगम यातायात/ डायवर्सन/ पार्किंग एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा विस्तृत यातायात व्यवस्था की गई है।
*मुख्य चल समारोह मार्ग -*
कार्पाेरेशन चौक (तीन पत्ती चौक) ➡ मढ़ाताल तिराहा ➡ मालवीय चौक ➡ सुपर बाजार ➡ लार्डगंज थाना तिराहा ➡ घमण्डी चौक ➡ बड़ा फुहारा ➡ कमानिया गेट ➡ सराफा चौक ➡ थाना कोतवाली ➡ राजा रसगुल्ला ➡ मिलौनीगंज ➡ घोड़ा नक्काश ➡ हनुमानताल तालाब विसर्जन स्थल तक रहेगा।
🚫 जुलूस मार्ग पर चल समारोह के दौरान सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
*डायवर्सन प्वाइंट -*
छोटी लाईन फाटक, ब्लूम चौक, सेंट नावर्ट तिराहा, पुराना बस स्टैंड तिराहा, भाटिया टायर, एमपीएसआरटी क्रासिंग, रज्जू मिस्त्री क्रासिंग, जनता चौक, नौदरा, प्रभुवंदना टॉकीज, दुबे लॉज क्रासिंग, मयूर लॉज क्रासिंग, डॉ. जामदार तिराहा, श्रीनाथ की तलैया, दत्त मंदिर, कछियाना चौक, नार्मल स्कूल क्रासिंग, तुलाराम चौक, शंकर घी भंडार, पुराना फूलमंडी, मछरहाई क्रासिंग, बड़े महावीरजी, भार्गव चौक, विजय कटपीस, जैन मंदिर, खटीक मोहल्ला, दीक्षितपुरा कन्या शाला, फूटाताल क्रासिंग, तमरहाई अन्दर क्रासिंग, गुड़हाई अन्दर क्रासिंग, छोटा फुहारा, दमोहनाका, मछली मार्केट, गोहलपुर तिराहा, बखरी तिराहा, दीनानाथ क्रासिंग, दुर्गा चौक, बकरा मार्केट एवं भानतलैया।
उपरोक्त सभी डायवर्सन प्वांईटों से किसी भी प्रकार के वाहन चल समारोह दौरान जुलूस के मुख्य मार्ग पर प्रवेश नही कर पायेंगे।
*विशेष व्यवस्था -*
छोटी लाईन फाटक से आने वाले भारी/मध्यम वाहन ब्लूम चौक की ओर न जाकर बंदरिया क्रासिंग/कपूर क्रासिंग/मेडिकल की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। ब्लूम चौक से तीन पत्ती की ओर चल समारोह प्रारम्भ होने के बाद सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ऐसे वाहन जबलपुर हॉस्पिटल से रसल चौक होते हुये स्टेशन की ओर अथवा आदित्य हॉस्पिटल-मानस भवन-रानीताल-लेबर चौक होकर दीनदयाल की ओर जा सकेगें।
तीन पत्ती चौक, मालवीय चौक, सुपर मार्केट, बड़ा फुहारा, सराफा चौक मिलौनीगंज, घोड़ा नक्काश एवं हनुमानताल तक का मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिये जुलूस निकलते समय के प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस मार्ग के दोनों ओर के चौराहों/तिराहों से वाहनों का डायवर्ट किया जावेगा।
हाईकोर्ट/कलेक्ट्रेट कार्यालय से गढ़ा, मदनमहल की ओर जाने वाला ट्रैफिक पुल नम्बर 04 एवं गोरखपुर होकर जा सकेगा।
इसी प्रकार गोरखपुर से आधारताल जाने वाला ट्रैफिक छोटी लाइन फाटक ➡ दशमेश द्वार ➡ मदनमहल अंडरब्रिज ➡ रानीताल चौक ➡ लेबर चौक होकर जा सकेगा।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा संस्कारधानी वासियों से अपील की गई कि दशहरा मुख्य चल समारोह के दौरान प्रतिबंधित मार्गों का उपयोग न करते हुये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।*
