जबलपुर मुख्य दशहरा चल समारोह का हुआ आयोजन
जबलपुर संस्कारधानी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुख्य दशहरा चल समारोह का आयोजन किया गया जिसमें गोविंदगंज रामलीला की अगवाई में चल समारोह का आयोजन किया गया चल समारोह में सर्वप्रथम रावण मेघनाथ कुंभकरण की झांकियां के साथ चल समारोह प्रारंभ हुआ जिसमें तरह-तरह की मनोरम झांकियां एवं बैंड बाजों की मधुर धुन के साथ माता रानी का जुलूस निकाला गया वही जगह जगह स्टेज लगाकर कई समितियां ने सभी प्रतिमाओं का पूजन अर्चन किया चल समारोह में सर्वप्रथम मां सुनरहाई उसके बाद नुनहाई की मूर्ति के बाद 18 समितियों द्वारा अपनी अपनी मूर्तियों की मनोरम झांकी निकली गई दशहरा चल समारोह नगर निगम से होते हुए मालवीय चौक सुपरमार्केट लाडगंज बड़ा फुवारा सराफा होते हुए हनुमान ताल में रावण दहन के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया दशहरा चल समारोह सन 1865 से जबलपुर संस्कारधानी की शान बना हुआ है जिसमें आसपास के कई शहरों एवं गांव से भारी संख्या में लोग आकर इस चल समारोह का आनंद लेते हैं वहीं चल समारोह में जगह-जगह भंडारे एवं प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जाता है दशहरा चल समारोह में कानून व्यवस्था भी चाक चौबंद तरीके से की जाती है जिसमें चल समारोह में सम्मिलित हुए लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े
जबलपुर से सुनील मौर्य की रिपोर्ट
