*अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार,*
*7 बाटल एवं 48 पाव अंग्रेजी तथा 366 पाव देशी शराब एवं नगद 5330 रूपये जप्त*
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकात शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती एवं डीएसपी ग्रामीण श्रीमति आकांक्षा उपाध्याय के मार्ग दर्शन में थाना बरेला एवं बेलबाग की टीमों द्वारा 2 आरोपी को 7 बॉटल एवं 48 पाव अंग्रेजी एवं 366 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी बरेला श्री अनिल पटैल ने बताया कि दिनांक 11/10/25 को रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम सिहोरा में एक व्यक्ति 2 बोरियों में देशी शराब बेचने के लिये सड़क किनारे टपरे के पास रखा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति टपरे के पास प्लास्टिक की 2 बोरियां हाथ में पकड़कर बैठा मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम सतीश पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिहोरा थाना बरेला बताया, जिसके कब्जे में रखी दोनों बोरियों की तलाशी लेने पर कुल 316 पाव देशी शराब कीमती लगभग 27 हजार 700 रूपये की रखी मिली उक्त शराब के संबंध में पूछताछ करने पर ग्राम बल्हवारा थाना बरेला निवासी विक्रम पटैल एवं सोनू के कहने पर अवैध शराब बेचना बताया, आरोपी सतीश पटेल के कब्जे से 316 पाव देशी शराब जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को अवैध देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक यादवेन्द्र गिरी, आरक्षक रवि शर्मा, अविनाश सिंह, रामकुमार ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी बेलबाग श्री राजकुमार खटीक ने बताया कि दिनांक 11-10-25 केा मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गा मंदिर के पास गलगला में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के लिये खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा था जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछने पर अपना नाम राहुल सोनकर उम्र 32 वर्ष निवासी गुरंदी बजार गलगला स्कूल के पीछे शंकर मंदिर के पास ओमती बताया तलाशी लेने पर राहुल सोनकर के कब्जे मे रखी बोरी एवं थैले में 31 पाव बेगपाईपर अंग्रेजी शराब, 13 पाव मेकडबल रम नम्बर 1 के, 4 पाव ओल्डमंक रम, 2 बाटल बेगपाईपर व्हीस्की, 1 बाटल आफिसर च्वाईस, 6 बाटल मेकडबल, 50 पाव देशी शराब तथा नगदी 5 हजार 330 रूपये रखे मिले ।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में प्रधान आरक्षक मनीष , आरक्षक उमेश, अभिमन्यू की सराहनीय भूमिका रही।
