Aaj Tak24x7

किसानों की आय दुगुनी करने के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कर रही है प्रोत्साहित- पूर्व राज्यमंत्री श्री लाखन सिंह राजपूत।

आर. चंद्रा ब्यूरो चीफ

श्रीअन्न का उत्पादन करने पर किसानों की आय में होगी बढोत्तरी, श्री अन्न के उपभोग से कर सकते हैं, असाध्य रोगों से बचाव- मा0 राज्यमंत्री।

प्रदेश व केन्द्र की डबल इंजन सरकार महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोच रखते हुए योजनाएं संचालित कर, कर रही है लाभान्वित- भाजपा जिलाध्यक्ष।

औरैया 15 अक्टूबर 2025- मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा लोक भवन लखनऊ के सभागार से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत 1500 करोड रूपये की धनराशि से 01 करोड 86 लाख पात्र परिवारोें को निःशुल्क गैस सिलेन्डर की रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण नुमाइश मैदान में जनप्रतिनिधियों व आमजन द्वारा देखा व सुना गया। इस अवसर पर 1.5 सैकडा पात्र लाभार्थियों को मा0 राज्यमंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार/ जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत द्वारा सब्सिडी के डेमो चैक व दीपावली गिफ्ट और प्रधानमंत्री खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत गुलाब सिंह को सोलर आटा चक्की हेतु तथा रीना देवी कीे सरसो आयल उद्योग हेतु अनुदान धनराशि के डेमों चैक प्रदान किये गये।
उक्त के उपरान्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (न्यूट्रीसीरियल्स घटक) योजना अन्तर्गत श्री अन्न (मिलेटस) महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें उ0प्र0 मिलेटस पुनरोद्वार कार्यक्रम श्रीअन्न योजना के अन्तर्गत मिलेटस रेसीपी विकास एवं उपभोक्ताओं को उनके लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार / जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर महिलाओं को देश के मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा मुफ्त दो सिलेण्डरों की सब्सिडी दिये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित करते है। उन्होने कहा कि महिलाएं दीपावली में दीपक के साथ-साथ गैस के माध्यम से जल्द स्वादिष्ट भोजन पका सकती है। उन्होने कहा कि श्रीअन्न के उत्पादन से किसान भाई अपनी आय बढ़ा सकते है तथा श्रीअन्न का उपयोग कर हम सभी विभिन्न असाध्य रोगों से अपने आपको बचा सकते है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार समूह के माध्यम से महिलाओं को स्वालम्बी तथा आत्मनिर्भर बना रही है। इसी के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा टोल फ्री नम्बर की सहायता से प्राप्त शिकायतों का निराकरण भी करा रही है।
मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे ने कहा कि देश के मा0 प्रधानमंत्री व प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार की सोच है कि महिलाओं को सम्मान के साथ-साथ देश की संस्कृति को संरक्षित व संवर्धन दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि देश के मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा पहले ही देश के नागरिको को जीएसटी 2.0 के माध्यम से दीपावली का तोहफा दिया जा चुका है। जिसके द्वारा उन्होने आमजन के रोजर्मरा की वस्तुओं पर कर समाप्त कर दिया गया है।
मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोच का परिणाम है कि आज उज्जवला योजना के पात्र लाभार्थियों को दो सिलेण्डर पर मुफ्त सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इसके अलावा इज्जतघर के माध्यम से महिलाओं को सम्मान दिलाने का काम कर रही है। प्रदेश के प्रत्येक घर को विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाये भी चला रही है।
पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण व उपयोग को बढ़ावा देने के उददेश्य से प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में जनपद स्तरीय विशेष स्वदेशी मेले का आयोजन कराया जा रहा है। हम सभी प्रण ले कि दीपावली के शुभ अवसर पर अधिकाधिक स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें तथा उपहार में भी स्वदेशी वस्तुओं को भेट करें।
पूर्व भाजपा प्रत्याशी बिधूना रिया शाक्य ने कहा कि इस स्वदेशी मेले के माध्यम से हम अपनी पूर्व संस्कृति व विरासत को पुनः अपना रहें है। उन्होने कहा कि वर्ष 2014 से पहले महिलाएं जब अपने रसोई घर में चूल्हे पर खाना बनाती थी तब उसके घूए से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडता था, इसीलिए देश के प्रधानमंत्री जी ने उज्जवला योजना के माध्यम से उन्हें धुए से बचाने के लिए गैस सिलेण्डर देकर उनके स्वास्थ्य के प्रति अपनी सजगता व्यक्त की है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अविनाश चन्द्र मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र कुमार वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक,बडी संख्या में महिलाएं, आमजन आदि उपस्थित रहे।

aajtak24x7
Author: aajtak24x7

50% LikesVS
50% Dislikes