Aaj Tak24x7

11वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय जूनियर कुराश प्रतियोगिता में मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला खिलाड़ी राज चक्रवर्ती का स्वर्णिम प्रदर्शनखुशी यादव ने जीता ने जीता रजत पदक ,श्री दुबे ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया

जबलपुर – 11वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय जूनियर कुराश प्रतियोगिता का आयोजन प्रखर मैरिज गार्डन गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में जिले में दिनांक 11 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया गया । प्रतियोगिता में मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला के कुराश खिलाड़ी खुशी यादव,श्री दुबे,राज चक्रवर्ती ने प्रतियोगिता में अपने आयु एवं वजन में अपने प्रतिद्वंद्वियो को हराकर राज चक्रवर्ती ने स्वर्ण पदक , खुशी यादव ने रजत पदक,श्री दुबे ने कांस्य पदक अर्जित करने में सफल रहे । खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला शाला संचालक समिति सचिव एस मसीह, शाला संचालक वैभव जोशुवा, प्राचार्या श्रीमती नम्रता जोशुवा,मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी ऑफ इंडिया संस्थापक अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षक राजकुमार यादव, संयुक्त सचिव जयराज चौधरी ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी । समस्त खिलाड़ी मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षक राजकुमार यादव के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।

aajtak24x7
Author: aajtak24x7

50% LikesVS
50% Dislikes