आर. चंद्रा ब्यूरो चीफ



औरैया — समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति की महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” द्वारा दीपावली पर्व के अंतर्गत आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को शाम 4 बजे मोहल्ला होमगंज, परिहार टोला, फूलगंज व दिबियापुर रोड के समीप ठिलिया खोमचा वाले छोटे दुकानदार भाइयों, सब्जी विक्रेताओं, राहगीरों, महिलाओं आदि लोगों को गाय के गोबर व मिट्टी से निर्मित दियों का निःशुल्क वितरण किया गया, कार्यक्रम के अंतर्गत शाखा की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई ने बताया कि गोबर के दियों की शुद्धता व जगमगाहट से लक्ष्मी मैया प्रसन्न होती है, जबकि गोबर के दियों की रोशनी से घरों में सुख समृद्धि, निरोगी काया, धन, यश-वैभव की प्राप्ति व नई ऊर्जा का संचार होता है, शाखा की सक्रिय सदस्य मंगला शुक्ला ने लोगों को गोबर के दियों के महत्व को बताते हुए उनका उपयोग करने हेतु लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
