Aaj Tak24x7

औरैया -महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” की बैठक शाखा की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई की अध्यक्षता में आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को क्रॉनिक एकैडमी में संपन्न हुई,

आर. चंद्रा ब्यूरो चीफ

तुलसी विवाह 2 नवंबर को ०

बैठक में प्रमुख रूप से वार्षिक कार्यक्रम तुलसी विवाह के आयोजन को धूमधाम से मनाने पर विचार विमर्श किया गया, उन्होंने बताया कि तुलसी विवाह का वैवाहिक आयोजन दिनांक 2 नवंबर 2025 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से श्री पोरवाल धर्मशाला होमगंज, औरैया में संपन्न होगा जबकि तुलसी मैया की पर पुजाई 12:30 बजे से प्रारंभ होगी उन्होंने धार्मिक विचारधारा की माताओं बहनों से उपरोक्त धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की हैं, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष एकता गुप्ता, दामिनी गुप्ता, महिमा अग्रवाल, मंगला शुक्ला, काजल पोरवाल, मधु बिश्नोई, पुष्पा गुप्ता, नीलम अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहीं।

aajtak24x7
Author: aajtak24x7

50% LikesVS
50% Dislikes